विक्रम एन्क्लेव शालीमार गार्डन विजयपार्क पर अवैध निर्माण जारी पुलिस जीडीए अधिकारी मौन ।
गाजियाबाद । साहिबाबाद के विक्रम इंक्लेब के विजय गौतम पार्क के एक हिस्से पर अवैध निर्माण किया जा रहा हैं जो रात के समय भी निर्माण कार्य जारी जीडीए के जेई ने कार्य रुकवा दिया था उसके बाउजूद निर्माण कार्य जारी जीडीए और पुलिस प्रशासन मौन जबकी राज्य सरकार और माननीय सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश हैं जिस थाना क्षेत्र और चौकी क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जाएगा उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी होंगे जिमेदार उसके बाद भी अवैध निर्माण जारी ।