गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार ने थाना लिंक रोड पूर्व प्रभारी लक्ष्मी चौहान के ऊपर 25000 का इनाम हुआ घोषित
गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार ने थाना लिंक रोड पूर्व प्रभारी लक्ष्मी चौहान के ऊपर 25000 का इनाम हुआ घोषित:

 



एसएसपी गाजियाबाद ने घोषित किया 25 हजार का इनाम काफी मोटी रकम की थी गवन




थाना लिंक रोड में कार्यवाही करते हुये विवेचक क्षेत्राधिकारी 2nd जनपद गाजियाबाद के द्वारा न्यायालय से अभियुक्तगण के विरुद्ध दिनाँक 19-10-19 को गैर जमानती वारण्ट जारी कराये गये थे ओर गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानो पर दबिश दी गयी।  तत्पश्चात कल थाना लिंक रोड के  मु0अ0स0  422 /19 धारा 409 ipc व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम बनाम 1-लक्ष्मी चौहान 
2- नवीन कुमार, 
3-बच्चू सिंह, 
4-फराज खान, 
5- धीरज भारद्वाज, 6-सौरभ शर्मा, 
7-सचिन कुमार  के विरुद्ध धारा 82 crpc उदघोषणा की कार्यवाही कर अभियुक्तो के मस्कानों पर 01-01 प्रति मुनादी कराकर उदघोषणा धारा 82 crpc  चस्पा कराया गया।  तथा अभियुक्तगणों पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है